NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Heropanti 2 Trailer Out:  टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,  नवाजुद्दीन का दिखा अलग अंदाज

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जब से फिल्म की पोस्टर रिलीज हुई थी तब ही से फैंस इसका ट्रेलर देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। वहीं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की 2014 में आई फ़िल्म ‘हीरोपंती’ के बाद एक बार फिर एक्टर फ़िल्म में हीरोपंती दिखाने को तैयार हैं। अब इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी का किरदार एक अलग ही अंदाज में देखने को मिला। इसके अलावा एक्टर टाइगर कई एक्शन सीन करते दिखाई दिए तो वहीं एक्ट्रेस तारा के साथ उनका रोमांस भी देखने को मिला।

बता दें कि ‘हीरोपंती 2’ साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें टाइगर श्रॉफ यानी बबलू का मुकाबला नवाजुद्दीन सिद्दकी (लैला) से होगा। ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन की दमदार एक्टिंग से होती। इसमें दिखाया गया है कि दुनिया में हो रहे साइबर क्राइम के पीछे लैला का हाथ है, जिसे रोकने के लिए बबलू को ढूंढना जरूरी है।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का तड़का दिखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग भी काफी मजेदार हैं। वहीं नवाजुद्दीन जादूगर के रोल में टाइगर को टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस तारा ट्रेलर में ज्यादा देर के लिए दिखी नहीं, लेकिन जितनी बार भी वह दिखीं उनका अंदाज आपको जरूर पसंद आएगा।

बता दें कि फ़िल्म ‘हीरोपंती 2’ अहमद खान द्वारा निर्देशित है। जबकि फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन ही एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ भी रिलीज होनी है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी