Corona cases: चीन में कोरोना के बढ़तेे खतरे से भारत हुआ एलर्ट, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
होली के त्योहार के साथ एक बार फिर से कोरोना ने भारत में तेजी से दस्तक दी है। दरअसल, इन दिनों कोरोना से हो रही मरीजों की मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,58,543) हो गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/RC6oSpkTjC pic.twitter.com/NXbiOaNQz5
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 18, 2022
पूरे देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हुई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।
चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार भी सावधान हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें अलर्ट किया है।
चिट्ठी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह न हो जाए कि अब कोराना समाप्त हो गया है। भूषण ने अपनी चिट्ठी में सबको साधान रहते हुए पांच उपायों पर अमल करने के लिए कहा है। इनमें जांच में तेजी लाना, ट्रेसिंग, इलाज करना, संपूर्ण टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार करना शामिल है।
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस सामने आए वहीं 157 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।