उमर अब्दुल्ला ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर दिया अपना रिएक्शन, बोले- “कई तरह के झूठ दिखाए…”
इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म काफी चर्चा में है। दर्शक फिल्म को पंसद कर रहे है। जिसके कारण यह सुपरहिट साबित हो रही है। यह फिल्म ने एक हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
वहीं विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है।
इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं। जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था।’
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए उमर ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये एक फिल्म है या डॉक्यूमेंट्री है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडित अकेले नहीं हैं जिन्हें पलायन करना पड़ा या मारे गए। मुस्लिम और सिख भी मारे गए, उन्हें भी कश्मीर से पलायन करना पड़ा और अभी तक नहीं लौटे हैं।