NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओपी राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर किया खुलासा, बोले- “न मैं दिल्ली गया था और…”

उत्तर प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की हार हुई है तब से ही दोनों के बीच टूट की खबरें भी सामने आ रही थीं।

इस बीच एसबीएसपी के प्रमुख ओपी राजभर ने होली के दिन अमित शाह से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद खबरें और तेज हो गई कि राजभर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि इन खबरों पर खुद ओपी राजभर ने खंड़न कर दिया है।

दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, “ यह खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला। हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था। हालांकि चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है।

वहीं होली मिलन के दौरान राजभर ने तकरीबन एक घंटे तक केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में अमित शाह से मुलाकात की। इसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इन खबरों का अब खंड़न कर दिया है।