ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही हुआ बड़ा हादसा, कई लोग हुए घायल; देखे वीडियो
होली पर हर वर्ष समाज के बड़े-बुजुर्गों और शासन-प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है मगर हर बार असावधानी के ऐसे हादसे सामने आ ही जाते हैं जिनके कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐसा ही खतरनाक ढंग से होली मनाने का एक मामला सामने आया जहां पानी से भरा गुब्बारा फेंकने की वजह से ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चलते ऑटो पर जब पानी से भरा गुब्बारा फेंका गया तब वह रफ़्तार में आ रहा ऑटो पलट गया। ऑटो में कई सवारी बैठे थे। ऑटो पलटते ही उसमें बैठे लोग घायल हो गए। बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे होली खेल रहे थे। इसी दौरान पानी से भरा गुब्बारा उन्होंने उधर से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। लोगों का कहना है कि अचानक गुब्बारा मारे जाने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर ही पलट गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: एक वायरल वीडियो में बागपत में तेज़ रफ़्तार से आ रहा ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने से पलटता दिख रहा है। pic.twitter.com/GtGT5lQhxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2022
लोगों का कहना है कि गनीमत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुब्बारा ऑटो पर लगते ही ऑटो पलट गया।
सोशल मीडिया से कोतवाली बागपत को यह वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने मामले की संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो में सवार दो लोगो को हल्की चोटें आई हैं, मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है