भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला, दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बनेंगे एन बीरेन सिंह
मणिपुर में नई सरकार के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई है। इंफाल में रविवार को मणिपुर भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से एन बीरेन सिंह को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित बंगले पर शनिवार देर रात भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जेपी नड्डा, एन बीरेन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मणिपुर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
Congratulations and best wishes to Shri @NBirenSingh on being elected as the leader of BJP Manipur Pradesh legislative party & the Chief Minister of Manipur.@BJP4India @narendramodi @JPNadda @byadavbjp @nsitharaman @KirenRijiju @sambitswaraj pic.twitter.com/21OV2otCj6
— BJP Manipur (@BJP4Manipur) March 20, 2022
बता दें कि मणिपुर विधानसभा के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने के बाद से भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं कर पाई थी। भजपा उग्रवाद प्रभावित मणिपुर के 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में लौटी है।
साल 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में भाजपा के सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों- एनपीएफ और एनपीपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी। मगर इस बार, भाजपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। इस बार भाजपा का चुनावी मुद्दा यह था कि पार्टी को दिया गया एक एक वोट अशांत राज्य में शांति लाएगा।