NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Coronavirus Cases: देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान आए 1549 नए मामले, 31 मरीजों की हुई मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1,549 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,09,390 हो गई।

वहीं देश में इस वक्त कोरोना वायरस के स्क्रिय मामले 25,106 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में 31 लोगों ने अपनी जान गवांई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 510 हो गई है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 2 लाख 97 हजार 285 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 181 करोड़ 24 लाख 97 हजार 303 डोज़ दी जा चुकी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,14,64,682) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

केंद्र-शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में संक्रमितों की संख्या 10,029 पर बनी हुई है। अधिकारी के मुताबिक, केंद्र-शासित प्रदेश में वर्तमान में केवल दो उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में दो मरीज सहित अब तक कुल 9,898 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बीते घंटों में संक्रमण से किसी की मृत्यु न होने से मृतक संख्या 129 पर बनी हुई है। अंडमान एवं निकोबार में रविवार को भी कोविड-19 का कोई मामला नहीं दर्ज किया गया था। अधिकारी के अनुसार, द्वीप समूह में अब तक कुल 6,09,219 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुक है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक 7,07,915 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।