NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
AAP ने पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के लिए घोषित किए नाम, देखें पूरी सूची

पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब सूबे की 5 राज्यसभा सीटों से अपने नेताओं को उच्च सदन में भेजने की तैयारी कर ली है। पार्टी की ओर से सोमवार को इन नेताओं का ऐलान किया गया और आज ही ये सभी नेता नामांकन कर लेंगे। आम आदमी पार्टी ने जिन 5 नामों का ऐलान किया है, उनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, पंजाब ईकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा का नाम शामिल हैं।

अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। इसके अलावा संजीव अरोड़ा बड़े उद्योगपति हैं। डॉ. संदीप पाठक लंबे वक्त से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के बैकरूम को सँभालने का काम करते हैं। नाम का ऐलान होते ही राघव चड्ढा नामांकन के लिए भी पहुंच गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं यहां राज्यसभा के नामांकन के लिए आया हूं। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे इतनी कम आयु में यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पंजाब के लोगों के मुद्दों को उच्च सदन में उठाऊंगा और उनके हितों की रक्षा करने के लिए काम करूंगा।’

पंजाब में कुल 7 राज्यसभा सीट हैं, जिनमें से 5 सीटों का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने सूबे की 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की, अब इसका फायदा उन्हें राज्यसभा में भी मिलने वाला है। इससे पहले दिल्ली की 4 राज्यसभा सीटों पर भी आप का ही कब्जा रहा है। गौरतलब है कि राघव चड्ढा, संदीप पाठक और हरभजन सिंह के नाम राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए पहले ही सामने आ चुके थे, मगर अब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अशोक मित्तल और कारोबारी संजीव अरोड़ा का नाम भी सामने आ गया है।