NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जीत के बाद भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा जिन्होंने BJP वोट नहीं दिया है वह हमारे पास काम लेकर न आएं; देखे वीडियो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक का एक वायरल हो रहा वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने भाजपा के स्लोगन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। शनिवार के दिन थाना क्षेत्र के सोईना गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। हैदरगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश रावत भी इस होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले भारी मतों से उन्हें विजयी बनाने पर अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारी पार्टी का समर्थन किया है उनका स्वागत है और जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया कृपा करके वह हमारे पास किसी प्रकार के काम के लिए ना आए। 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा को वोट देने के बाद ही हमारे पास आए। तब उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी होगा।

उनके इतना बोलते ही वहां मंच पर बैठे कुछ नेताओं ने उनके समर्थन में तालियां बजाना शुरू कर दिया। विधायक के बिगडे़ बोले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं। वही भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास को लेकर सपा ,बसपा व कांग्रेस नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है।