NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
28 मार्च को प्रमोद सावंत लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर लोगो का सस्पेंस खत्म हो चुका है। 28 मार्च को प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। खबर है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। साथ ही निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 28 मार्च को सावंत मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते है। मंगलवार को सावंत ने खुद कहा कि उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

सोमवार को सावंत ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल पीएस श्रीधरन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। सियासी गलियारों में राज्य में सीएम पद के लिए सावंत के अलावा विश्वजीत राणे को लेकर भी चर्चाएं थी। फिलहाल, भाजपा के चारों राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है। यूपी में योगी आदित्यनाथ, मणिपुर में एन बीरेन सिंह और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सत्ता संभालेंगे।