दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, बोले- “सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों को लेकिन एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल 23 अगस्त को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा।
सीएम केजरवील ने आगे कहा हम झरोदा कलां में 14 एकड़ की जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना रहे हैं। इस स्कूल में छात्रों को आर्म फोर्सेज में जाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस स्कूल में बच्चों के लिए फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे।
सबसे बड़ी बात यह हैं कि यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर रहेंगे। इन ऑफिस का काम यहां पर ट्रेनिंग देना होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा। इतना ही नहीं ये स्कूल पूरी तरफ मुफ्त होगा और यहां रहने की भी सुविधा मिलेगी।
दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा यह स्कूल देश भक्ति बजट के तहत सरकार की परियोजना का हिस्सा है। जो छात्र एनडीए परीक्षा के लिये तैयारी कर रहे हैं वह इस स्कूल में पढ़ सकते हैं। यहां पर उन्हें शिक्षा के साथ साथ ट्रेनिंग की भी सुविधा मिलेगी। केजरीवाल ससरकार द्वारा बनाया जा रहा शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध होगा।