उमर अब्दुल्ला के मोबाइल पर 4 अनजान लोगों के वैक्सीन सर्टिफिकेट का मैसेज आया, ट्वीट कर पूछा सवाल
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से कई ऐसी खबरें सामने आई कि टिका लेने के बाद कुछ सर्टिफिकेट्स किसी लाभार्थी के बजाए किसी अंजान व्यक्ति के पास पहुंच गए। फिलहाल, ताजा मामले में जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। साथ ही वैक्सीन लेने वाले लोगो से उन्होंने सर्टिफिकेट को लेकर सवाल भी किया है।
Dear Ashina, Kareem, Prashanth & Ameena. Congratulations for your first COVID vaccine however I have no idea who you guys are & why you gave my mobile number for your certificates. Please let me know what you want me to do with your vaccine certificates. Best wishes, Omar. pic.twitter.com/6G44u3fOhj
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 21, 2022
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘प्रिय आशिना, करीम, प्रशांत और अमिना, आपको कोविड टिका के पहले डोज़ के लिए बधाई। मगर मैं बिल्कुल नहीं जानता कि आप लोग कौन हैं और आपने मेरा फ़ोन नंबर अपने सर्टिफिकेट के लिए क्यों दिया। कृपया मुझे बताएं कि आप मुझ से क्या चाहते हैं कि मैं आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट्स के साथ क्या करू। शुभकामनाएं।’
अब्दुल्ला ने वैक्सीन के बाद प्राप्त होने वाले मैसेज के चार स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें आशिना, करीम, प्रशांत और अमिना नाम शामिल है। मैसेज के अनुसार, चारों ने भारत बायोटेक में बनकर तैयार हुई एंटी कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।