NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह इच्छा हमेशा के लिए रह गई अधूरी, किया खुलासा

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सुपरहिट साबित हो चुकी है।

इस सब के बाद भी फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को हमेशा एक बात का मलाल रहेगा। जिस बात का खुलासा उन्होंने अब किया है। दरअसल, विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म में स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर से एक गाना गावाना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई।

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म में गाने की कोई गुंजाइश नहीं थी मगर फिर भी हमने एक फॉल्क सॉन्ग रखने का प्लान बनाया था।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने लता मंगेशकर से फिल्म में एक गाना गाने की गुजारिश की थी। लती जी भले ही अब गाने नहीं गाती थीं और रिटायर हो गई थीं। लेकिन वो फिर भी फिल्म में एक गाना गाने के लिए तैयार हो गई थीं। गाने की रिकॉर्डिंग करने के लिए कोरोना खत्म होने का इंतजार हो रहा था। बाद में यह सब हो गया कि अब हमेशा मलाल रहेगा कि मैं लता मंगेशकर जी संग काम नहीं कर पाया।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे यह भी बताया कि लता मंगेशकर उनकी पत्नी पल्लवी जोशी की काफी करीबी थीं। फिल्म के बारे में बात करें तो 11 दिनों में फिल्म ने करीब 180 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है़। 25 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट हो चुकी है और कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।