NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD चुनाव पर भाजपा को दी चुनौती, कहा अगर BJP जीती तो…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा है कि यदि एमसीडी चुनाव में भाजपा जीत हासिल करती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल ने कहा कि, ” भाजपा में अगर दम है तो निगम का चुनाव अभी कराए और वह जीतकर दिखाए, अगर भाजपा जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

केजरीवाल ने कहा कि, ”क्या चुनाव टाले जा सकते हैं? जो ये लोग अपनी हार के डर से चुनाव टाल रहे हैं, यह सीधे-सीधे देश के साथ खिलवाड़ है। मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर विनती है, कल भाजपा रहेगी नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी नहीं रहेगी, मोदी जी रहेंगे नहीं रहेंगे, केजरीवाल रहेगा नहीं रहेगा, यह जरूरी नहीं है, देश बचना चाहिए देश के साथ खिलवाड़ मत करो।”

केजरीवाल ने आगे कहा कि, एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए भाजपा इस देश की व्यवस्था और देश के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। यह क्या है, यह बिल्कुल मंजूर नहीं है। भाजपा कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी घबरा गई, एक छोटे से चुनाव से घबरा गए। उन्होंने आगे कहा कि “क्या हिम्मत है यार तुम्हारे अंदर, लानत है। मैं चुनौती देता हूं भाजपा को हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव वक्त पर कराकर दिखा दो और जीतकर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।”