आज शाम होगा योगी आदित्यनाथ का ‘राजतिलक’, दूसरी बार बनेंगे सीएम
उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को आया ऐतिहासिक चुनाव परिणाम आज अपने अंजाम तक पहुंचेगा। योगी आदित्यनाथ लगातार आज शाम सीएम पद की शपथ लेंगे।
शपथग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। वे लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। योगी 2.0 की आज से शुरुआत हो जाएगी।
योगी आदित्यनाथ का आज राजतिलक! #ATLivestream https://t.co/Rw2gNSsl0H
— AajTak (@aajtak) March 25, 2022
इससे पहले भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया।
इस बार जब वो सीएम बनेंगे तो 37 साल बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले वो पहले व्यक्ति होंगे। वहीं यूपी से उत्तराखंड के अलग होने के बाद पहले व्यक्ति हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम बने हैं।
इसके साथ ही पिछले 15 सालों में वो पहले ऐसे विधायक हैं जो सीएम बनेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के तौर पर मायावती, अखिलेश और खुद सीएम योगी का पहला कार्यकाल एमएलसी के रूप में रहा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में संपन्न हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 255 सीटें मिली थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी।