NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बधाई देने से ज्यादा नई सरकार पर तंज कस गए अखिलेश, जानें क्या कहा

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फोन करके निमंत्रण दिए जाने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। मगर शपथ के ठीक बाद उन्होंने नसीहत के साथ उत्तर प्रदेश की नई सरकार को बधाई दी है। इस दौरान अखिकेश तंज कसने से भी नहीं चूके।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ”नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।”

हालांकि, जब योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। इस बार भी अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी, मायावती समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। मगर शपथ ग्रहण समारोह में कोई भी बड़ा विपक्षी नेता नजर नहीं आया।