पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को फिर से बढ़ गए हैं। इस हफ्ते 5 दिन में चौथी बार कीमतों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। कुल मिलाकर पांच दिन में पेट्रोल डीजल 3.20 रुपये महंगा हो गया है।
पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
Petrol, diesel prices hiked by 80 paise a litre each, fourth increase in five days; total hike now totals Rs 3.2/litre
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2022
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 11.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.55 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में पेट्रोल 108.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु में पेट्रोल 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 110.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.16 रुपये प्रति लीटर हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। ‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में नौ से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।