NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नेपाल के प्रधानमंत्री कर सकते हैं भारत का दौरा, PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे। सूत्रों के अनुसार वो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं नेपाल के प्रधानमंत्री आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी का भी दौरा करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि शेर बहादुर देउबा 1 से 3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। वहीं वो 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। उन्होंने पीएम के रूप में अपने पहले के चार कार्यकालों में से प्रत्येक में भारत का दौरा किया है। जबकि पीएम के रूप में उनकी सबसे हालिया यात्रा 2017 में हुई थी।

कयास लगाया जा रहा है कि देउबा की यह यात्रा दोनों देशों के बीच आवधिक उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को बल देगी, जो दोनों पक्षों को विकास, आर्थिक साझेदारी, व्यापार, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग, बिजली, संपर्क, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और पारस्परिक हित के अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा।