भगवंत मान सरकार द्वारा लिया गया एक और बड़ा फैसला, पंजाब में राशन की होगी डोर स्टेप डिलीवरी

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है। आये दिन सरकार द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। फिर चाहें वो रोजगार, भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर हो या विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव मान लगातार पंजाब में सुधार के लिए अहम फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राशन को लेकर अहम फैसला लिया है। अब पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी होगी।

आप सरकार की ओर से पूर्व को विधायकों वन टर्म पैंशन देने का फैसला लेने के बाद सरकार ने एक ओर अहम फैसला की है। सरकार की ओर से पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी। अधिकारी कॉल यानी फोन करने के बाद बकायदा समय मांग कर लोगों के घरों तक राशन पहुचाएंगे।

मान सरकार ने कहा है कि पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होगी। इसके तहत सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी।

सबसे खास बात यह है कि इस काम में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए ये जिम्मेदारी अधिकारियों को ही सौंपी गई है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी इस स्कीम को शुरू किया था। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में इस स्कीम को रोक दिया था।

बता दें, सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। वहीं चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी की कई बड़े वादे किए थे। उनके इन्हीं वादों में से 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने और महिलाओं को अप्रैल से एक हजार रुपए देने के फैसलों पर सबकी नजरें टिकी हैं।