पेट्रोल के साथ साथ डीजल भी लगाई शतक, महाराष्ट्र में डीजल की कीमत 100 के पार
डीजल ने पेट्रोल की दाम को कड़ी टक्कर दे दी है। महाराष्ट्र मे डीज़ल की कीमत 100 से भी ज्यादा हो गई है।
लोकल फ्यूल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा की महाराष्ट्र के परभाणी में डीजल की कीमत 100 रूपये ज्यादा हो चुकी है। परभाणी में डीजल की दाम 100. 70 रूपये प्रति लीटर मैं बिक रही है। पेट्रोल और डीज़ल के दाम मैं वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।
पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा के साथ ज्यादातर राज्यों की राजधानी मैं 100 रूपए लीटर पार कर गया। डीज़ल की कीमत 70 पैसे लीटर बढ़ाये गए है। मुंबई , चेन्नई और कोलकाता मई पेट्रोल के दाम 100 रूपए प्रति लीटर को पार कर गए है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शतक लगा चुकी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 7 जुलाई 2021 को 100 रूपये लीटर तक पार कर गया था।
पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसकी कीमते 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को दाम बढ़ाई गयी थी।
इस इज़ाफ़ा के बाद आज मुंबई में पेट्रोल का दाम 115 . 9 4 रूपए लीटर जब की चेन्नई में यह 105 . 04 रूपए लीटर तथा कोलकाता में 109 . 68 रूपए लीटर पहुंच गया।
स्थानीय करों के अलावा ईंधन के दाम पर माल ढुलाई लागत का भी असर पड़ता है।
कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब रही।