NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबद को 61 रनों से हराया, संजू सेमसन ने खेली कप्तानी पारी

आईपीएल 2022 का पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे में खेला गया। दोनों ही टीमो का यह पहला मैच था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से धो डाला। राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा डाला।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन जोड़े। राजस्थान की ओर से जोस बटलर (35) और जैसवाल (20) ने अच्छी शुरुवात दी और 58 रन की साझेदारी की 58 के स्कोर पर जैसवाल के रूप में राजस्थान का पहला विकेट गिरा। मगर रनों की गति में कोई कमी नही आई। पड़िकाल ने 29 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली फिर संजू सेमसन ने कप्तानी पारी खलते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 5 छक्कों ओर 3 चौको की मदद से 55 रन बनाए।

211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबद की टीम की शुरुवात से ही मुकाबले में पीछे नज़र आई। हैदराबद की टीम ने सिर्फ 29 रन पर अपने 4 मुख्य बल्लेबाज़ों का विकेट गवा दिया। जिसके बाद मर्क्रम ने मैच को संभालने की कोशिश की मगर दूसरी ओर से कोई कुछ खास नही कर सका। अंत मे वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रनों की आतिशी पारी खेली मगर टीम को जीत की दहलीज तक नही पहुँचा सके। संजू सेमसन को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।