IPL 2022 CSK vs LSG: मैच हारने के बाद धोनी से नाराज हुए जडेजा, कहा धोनी ने कप्तानी छोड़ दी फिर भी….

आईपीएल 2022 के शुरुवात से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया कि इस सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कमान नहीं संभालेंगे। उन्होंने रविंद्र जडेजा को चेन्नई का कप्तान बनाने का फैसला लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 में अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेला और इस मैच के दौरान जब चेन्नई की टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो धोनी ही फील्ड प्लेसमेंट और कप्तानी करते दिखे। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को यह बात पसंद नहीं आई।

जडेजा ने मैच के बाद क्रिकबज के शो पर कहा कि, ‘मैंने जितना खेल देखा है, ये पूरी तरह गलत है, इसमें कोई शक नहीं है। मेरे से बड़ा धोनी का कोई भी फैन नहीं है, उनका जो टेम्परामेंट है, वह जो चीजें करते हैं, अभी तो दो ही मैच हुए हैं और अगर आपने कप्तानी छोड़ कर, नए कप्तान को कमान सौप दी है, हाँ अगर यही आखिरी मैच होता और करो या मरो वाली बात हो जाती है, तो वह ऐसा करते तो समझ में आता।’

जडेजा ने आगे कहा कि, ‘कई बार आप कमान अपने हाथो में ले लेते हैं कि यहां पर मेरी जरूरत है तो समझ आता है, मगर दूसरे ही मैच में जो देखने को मिला और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि रविंद्र जडेजा की बात है। मैं उनकी तरफदारी नहीं कर रहा हूं। लेकिन एक क्रिकेट फैन के तौर पर कि जडेजा बाउंड्री पर खड़े थे और आप पूरा गेम चलाते रहे। बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन जो इस मैच में हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा।’