आंद्रे रसल की तूफानी पारी के आगे पंजाब ने तोड़ा दम, कोलकाता ने 6 विकेटों से जीता मैच

आईपीएल 15 का 8वां मुकाबला में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत लिया है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 137 रन ही जोड़ सकी। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 33 गेंद शेष रहते ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.2 ओवर में सिर्फ 137 रन पर ऑल आउट कर दिया। केकेआर की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उमेश ने 23 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि टिम साउथी ने 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। जिससे नियमित अंतराल पर पंजाब किंग्स ने विकेट गंवाए और टीम 18.2 ओवर में ही सिमट गई। पंजाब की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी उसके शीर्ष स्कोरर भानुका राजपक्षे (31) और शिखर धवन (16) के बीच हुई। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राजपक्षे के अलावा सिर्फ कागिसो रबादा (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में 62 रन जोड़े थे मगर बाकी बचे ओवरों में टीम सिर्फ 75 रन ही जोड़ सकी।

दूसरी पारी में कोलकाता की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और सिर्फ 51 रन के स्कोर पर कोलकाता ने 4 विकेट गवा दिए। जिसके बाद मैदान पर आंद्रे रसल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने इस पारी में 8 छक्के लगाए और सिर्फ 31 गेंदों पर 70 रन बना डाला। सैम बिल्लिंग्स ने भी रसल का साथ दिया जिसके दम पर कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। उमेश यादव को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।