NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुफ्त राशन : जाने किस तारिक से मिलेगा फ्री गेहूं, चना, तेल और नमक

2 से 10 अप्रैल तक प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अनाज बांटा जाएगा। पोर्टेबिलिटी के तहत राशन कार्डधारकों को राशन प्राप्त करने की सुविधा रहेगी और 6 व 7 अप्रैल को पोर्टबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने शुक्रवार को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसमें अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर पांच किलो खाद्यान्न ( 2 किलो चावल व 3 किग्रा गेहूं) निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने इस बात की जानकारी दी है कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से 10 अप्रैल को खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिये राशन वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित न रहें।

पीएमजीकेवाई के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह महीने के लिए मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का अनाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीन महीने तक निशुल्क देने का निर्णय लिया है।