NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तीन विदेशी नागरिकों से कोलकाता एयरपोर्ट पर 113 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, जाने पूरी खबर

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कोलकाता हवाई अड्डे पर दो महिलाओं समेत तीन अफ्रीकी नागरिको से तक़रीबन 113 करोड़ रुपए मूल्य की 16.15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। यह जानकारी शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने तीन व्यक्तियों को जिसमे से केन्या के एक पुरुष और एक महिला तथा मलावी की एक महिला यात्री को रोका।

अधिकारी ने आगे कहा कि इन तीनों के चार ट्रॉली बैग की जांच के दौरान भूरे रंग के पाउडर पदार्थ से भरे 14 पैकेट मिले जो बैग के अंदर छिपाकर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि जाँच करने पर उक्त पदार्थ हेरोइन निकला। उन्होंने कहा कि इनमें से दो यात्री मेडिकल वीजा पर भारत आए थे जबकि एक व्यावसायिक वीजा पर यहां आया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को 30 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।