NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: एमएस धोनी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, टी20 मुकाबलों में 350 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

आईपीएल 2022 के 11 वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के साथ मैदान पर उतरते ही पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक नई उपलब्धि दर्ज की। दरसअल, इस मैच के साथ धोनी टी20 करियर का 350वां मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि पहले नंबर पर भारत के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 372 मैच खेले हैं। इसके बाद धोनी 350 मैच खेल कर दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। उसके बाद सुरेश रैना का नंबर है जिन्होंने 336 मैच खेले हैं। लेकिन चूंकि सुरेश रैना रिटायर हो चुके हैं, इसलिए फिलहाल धोनी के आसपास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है।

वहीं अगर धोनी के टी20 करियर की बात करें तो पूर्व कप्तान ने अभी तक खेले 349 मैचों में कुल 7001 रन बनाए हैं। साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी में KKR के खिलाफ ओपनर मैच में 38 गेंदों पर कुल 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 गेंदों पर 16 रन की धुआंधार पारी खेलकर 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था। इस सीजन में धोनी अभी तक लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। KKR के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी भी खेली थी।

वैसे इस सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत प्रदर्शन बेहद खराब रही है। अब तक CSK ने 3 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस सीजन से कप्तानी की जिम्मेदारी रवीन्द्र जडेजा को दी गई है।