शोपियां में आतंकवादियों ने पंडित दुकानदार पर की गोलीबारी, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर उठे सवाल
‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी के आने के बाद से देश भर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का जिक्र तेजी से हो रहा है। इसके अलावा उन्हें घाटी में फिर से वापस बसाने की बातें हो रही हैं, मगर कश्मीर का माहौल अभी भी सुधरता नहीं दिख रहा है। आतंकवादियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को फायरिंग कर दी, इस हमले में एक कश्मीरी पंडित दुकानदार जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान बाल कृष्णन के तौर पर हुई है, जो की शोपियां के छोटीगाम गांव का रहने वाला है। बाल कृष्णन के हाथ और पैर में चोट आई हैं। श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के जवान गांव में पहुंचे। बाल कृष्णन को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच श्रीनगर के लालचौक में भी एक आतंकी घटना को अंजाम दिया गया है, जिस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया इसके अलावा एक जवान जख्मी भी हो गया है। लाल चौक पर सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। दोनों जवानों को फायरिंग में जख्मी होने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान ही एक जवान की मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि इन दिनों देश भर में 1990 में कश्मीर पंडितों के नरसंहार की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसके अलावा इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है। ऐसे में घाटी में कश्मीरी पंडित पर हमला होने से समझा जा सकता है कि माहौल आज भी बेहतर नहीं हुए है। अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि कश्मीरी पंडित दुकानदार पर हमला करने वाले आतंकी किस संगठन से जुड़े थे और वे कौन थे।