NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस OTT पर रिलीज हो रही है The Kashmir Files?

‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और हर रोज कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना रही है। ओपनिंग डे से ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के सारे शोज हाउसफुल चल रहे हैं। यह फिल्म मानों दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है।

फिल्म को देखने के बाद दर्शक बेहद ही भावुक हैं और इस समय सिनेमा से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ बस ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा हो रही है। हर कोई फिल्म की सराहना कर रहा है और साथ ही फिल्म को देखने की अपील भी की जा रही है। ऐसे में कई दर्शकों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ओटीटी पर आने का भी बेसब्री से इंतजार होगा।

अगर आपने भी अभी तक फिल्म नहीं देखी है और इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आपको सही जानकारी दे देते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द कश्मीर फाइल्स की ओटीटी डील (The Kashmir Files OTT Deal) मंजूर हो चुकी है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जा सकता है।

द कश्मीर फाइल्स का जी5 पर रिलीज करने का अनुमान इसीलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि Zee5 को फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर फिल्म की शुरुआत में बताया गया है। ऐसे में संभव है कि जी5 पर ही द कश्मीर फाइल्स को डिजिटली रिलीज किया जाए। हालांकि इन अनुमानों और खबरों पर फिलहाल फिल्ममेकर्स की पुष्टि का इंतजार है।

बता दें द कश्मीर फाइल्स अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अलावा दर्शन कुमार, चिन्यमय मंडलेकर, पल्लवी जोशी और भाषा सुमब्ली जैसे कई स्टार्स नजर आए। इस फिल्म ने देशभर में खूब सुर्खियां बटौरी है।

कश्मीरी पंडितों के पलायन और विस्थापन के दर्द पर बनी इस फिल्म को खूब दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो कई तरह के विवादों में भी ये फिल्म चर्चा में है।