आज भी हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, सदन में हो सकते हैं हंगामे के आसार
एक बार फिर आज भारत में मंगलवार को पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एक बार दोबारा पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही 80 पैसे प्रति लीटर का भाव बढ़ गया हैं। पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है। इन 15 दिनों में ईंधन तेल में देश में 9.20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गई है। सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये पर बिक रहा है। बात करें, कोलकाता की तो आज वहां आज पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 99.02 रुपये हो गई है। उधर, चेन्नई में आज पेट्रोल एक लीटर 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये में मिल रहा है।
देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए संसद के दोनों सदनों में सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। जबकि लोकसभा में हंगामे के बाद सदस्यों ने वाकआउट कर दिया।
कांग्रेस और टीएमसी के अलावा अन्य दलों के विपक्षी सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल, अबीर रंजन विश्वास, विनय विश्यम समेत कई सांसदों ने चर्चा की मांग की थी। इसको लेकर सांसदों ने नोटिस भी दिए थे, लेकिन सभापति वेंकैया नायडू ने चर्चा की अनुमति नहीं दी। नोटिस अस्वीकार होने पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद सभापति के आसन के पास नारेबाजी करने लगे। राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।