बेंगलुरु में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- कोरोना योद्धाओं पर है गर्व
बेंगलुरु : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 से 7 फरवरी तक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। उनकी यात्रा का आज आखिरी दिन है। अपनी यात्रा के आखिरी दिन वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 23 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति बतौर अतिथि के तौर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को कोरोना योद्धाओं पर गर्व है।
I am told that out of the 111 gold medal winners of this convocation, 87 are our daughters. This is almost 80% and is a tremendous achievement. I am happy that women are leading our country into the future in all fields including medical sciences. pic.twitter.com/Bvzn5JhQkv
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 7, 2021
उन्होंने बेंगलुरु में मेधावी छात्रों को डिग्रियां प्रदान की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों पर गर्व है। राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपना जीवन जोखिम में डालकर कोरोना वायरस संक्रमण जैसी कठिन चुनैतियों का सामना किया।
राष्ट्रपति ने खुशी जताते हुए कहा कि राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने डॉक्टर्स, नर्सों और प्रशासकों सहित 2 लाख स्वास्थ्य पेशेवरों को ट्रेनिंग दी गई। बता दें कि देश-दुनिया लगभग एक साल से ज्यादा समय से कोरोना से जूझ रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100 से 150 लोगों की मौत