Breaking News
पीएम मोदी ने कि शरद पवार से मुलाकात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि मुलाकात। यह मुलाकात बीच संसद परिसर में बुधवार को हुई। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को लेकर एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं

बैठक के दौरान हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री की देश के बड़े विपक्षी नेता से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

मंगलवार शाम को शरद पवार के आवास पर महाराष्ट्र के विधायकों तथा अन्य नेताओं की बैठक आयोजित की हुई थी। इस बैठक में महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन के विधायक तो मौजूद थे ही, इसमें केंद्रीय मंत्री तथा BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी भी मौजूद थे। नई दिल्ली में 6, जनपथ स्थित शरद पवार के आवास पर रात्रिभोज के मौके पर हुई बैठक में शिवसेना सांसद संजय राउत भी शामिल हुए थे।

मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क कर लिया था। महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र को लेकर भाजपा लगातार सक्रिय है। अपनी पुरानी साथी शिवसेना द्वारा दो साल पहले साथ छोड़ने और विरोधी दलों कांग्रेस तथा एनसीपी के साथ मिलकर उसकी गठबंधन सरकार से आपसी खटपट और विवाद जारी है।

शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ‘मनसे’ के प्रमुख राज ठाकरे ने लंबे समय बाद दिए गए बयान से उन्होंने मस्जिदों में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाने पर आपत्ति जताते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की है। इन बयानो से लग रहा है कि महाराष्ट्र में कुछ उथल पुथल हो सकती है।