बढ़ाई गई सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, ट्विटर पर मिली धमकी और गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को देखते हुए ऐसा किया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर हमले से पहले फरवरी में भी लेडी डॉन नाम के ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी, साथ ही हाल ही में गोरखनाथ मंदिर परिसर में पुलिस सिपाहियों पर हुए हमले को भी देखते हुए ऐसा किया गया है।
सीएम योगी पर हमले के खतरे को देखते हुए अब उनकी सुरक्षा में विस्तार कर दिया गया है और सीएम को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल चुकि है। योगी की सुरक्षा में अब CRPF के जवान भी तैनात होंगे। वहीं, सीएम योगी के आवास 5 कालीदास मार्ग पर CRPF की 2 प्लाटून तैनात की गई है।
माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा के बाद सीएम योगी की सुरक्षा सबसे ज्यादा होती है। उनकी सुरक्षा में भी 25-28 एनएसजी के स्पेशल कमांडो तैनात रहते हैं। जो सभी सीएम कि सुरक्षा को लेकर बाहरी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हैं।
पिछले दिनों गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमले की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर की सुरक्षा की समीक्षा नए सिरे से करने और सुरक्षा को लेकर नए पलान बनाने का आदेश दिया था।