मुर्तजा अब्बासी ने कबूलनामे में कहा क्यों किया गोरखनाथ मंदिर पर हमला, वीडियो आया सामने; देखे वीडियो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्तिथ गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा है कि उसने इस प्रकार का खौफनाक कदम भला क्यों उठाया। एक वीडियो मुर्तजा से पूछताछ का सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है। उसने सीएए-एनआरसी से लेकर हिजाब विवाद तक के बारे में बात करते हुए कहा कि इन सभी कारणों से वह गुस्से में था।

4 अप्रैल को यह पूछताछ हुई थी। मुर्तजा ने वीडियो में कहा था कि सीएए, एनआरसी और कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद को लेकर वह गुस्से में था। उसने यह भी बताया कि उसने सिर्फ 400-500 रुपए में ही हथियार खरीदे थे और एक ऑटो रिक्साव में सवार होकर वह गोरखपुर पहुंचा था।

वीडियो में वह कहता है कि, ”दोनों सामान लेकर हम टेंपो में चढ़े। 400-500 रुपए का सामान था। उसने कहा कि हम तुम्हें गोरखपुर पहुंचा देंगे। तो हमने कहा कि गोरखपुर में ही रुकवा देना। उसी में कुछ कर देंगे, हम भी चले जाएंगे काम तमाम हो जाएगा। थोड़ा हमारा भी नाम हो जाएगा।”

उसने आगे कहा कि, ”हम सोच रहे थे इस तरह जस्टिफाई करने की, कि देखो सीएए, एनआरसी भी कर रहे हैं। गलत हो रहा है। कोई काम करने से पहले उसकी वजह भी तो होनी चाहिए। अपने आपको समझा रहा था कि मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है। कर्नाटक में गलत हो रहा है, कोई तो करेगा, दिमाग में चल रहा था कि कर ही देते है भाई।”

ऐसा नहीं था कि हम घर से निकल कर आए थे। दिमाग पर सवार हो गया, आंखें सूज गईं, सो भी नहीं पाए थे। जहां भी जाओ पूछ रहे थे कहां से आए हो, हमको लगा कि यहां तो कोई फ्यूचर ही नहीं है।”