पेट्रोल के बढ़ते दाम से कैसे बचें, मुश्किल नहीं है मंहगाई में खुश रहना।
पेट्रोल की कीमतें पिछले 16 दिनों से लगातार बढ़ रहीं हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने वाले हर हिन्दुस्तानी को इसकी वजह मालूम है तो मैं इस विषय से अलग इसको कैसे हैन्डल करें इस पर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ।
देश हित सर्वप्रथम।
अपने आपको हिन्दुस्तानी पहले और “सिर्फ खुद को ” दूसरे नंबर पर रख कर आकलन करें। क्या टैक्स घटा कर या सब्सिडी देकर आयातित तेल को सस्ता करना देश के हित में होगा? बिल्कुल नहीं। और जो देश हित में नहीं होगा वो हमारे या किसी भी हिन्दुस्तानी के हित में कभी नहीं होगा। अगर देश ने हमारे लिए तेल सस्ता करने के चक्कर में अपना खजाना खाली कर दिया और देश कमजोर हुआ तो हम कहीं के नहीं रहेंगे।
समस्या को अपनी समस्या समझें । देश और परिवार पर आई समस्या से कैसे निपटें
यह सच है की तेल के दम लगभग 20% बढ़े हैं और आम नागरिक का बजट बिगड़ गया है। लेकिन इस समस्या का ऐसा हल है कि “सांप मर जाए और लाठी भी ना टूटे”।
एक बाइक वाले भाई का उदाहरण लेते हैं। रोज ऑफिस आना जाना, 10 दिन में 10 लीटर पेट्रोल का खर्च। लगभग 1 लीटर रोज। अब दाम 20% बढ़े हैं तो यदि खपत 20% घटा दें तो मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 20% घटाना मुश्किल नहीं है। इसके लिए क्या करें ?
1- हफ्ते में एक दिन किसी मित्र से लिफ्ट लें । हफ्ते में एक दिन किसी मित्र को लिफ्ट दें।
2- आस पास की मार्केट का काम पैदल करें। छुट्टी के दिन बाइक न चलाएं।
3- बाइक को हमेशा छाँव में रखें । खुली धूप में बाइक न खड़ी करें. वेपर लॉस घटायें।
4- ऑफिस के लिए जल्दी निकलें और ट्राफिक जाम से बचें।
5- रेड लाइट पर गाड़ी बंद कर दें ।
6- फ्यूल टंक 60% तक भर के रखें . वेपर लॉस घटायें।
इन छोटी छोटी सावधानियों से आप 20% से ज्यादा की बचत करेंगे और पेट्रोल के बढ़ते दाम आपको परेशान नहीं करेंगे।
देश पर आपदा आई है , हम मिलकर सामना करेंगे
जैसे ही हम समस्या को स्वीकार करते हैं, एक चुनौती की तरह, समस्या को हल करने के रास्ते अपने आप निकलते हैं।
आम सब मिलकर इस चुनौती से निपट लेंगे और मजबूत भारत बनाएंगे। विकसित भारत , 2047 से पहले।