सुप्रिया के साथ बातचीत के वायरल वीडियो पर थरूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद गुरुवार को शशि थरूर ने कहा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’ उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि सुप्रिया सुले से वह एक नीति संबंधी प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे।
यह वीडियो उस समय का है जब लोकसभा में गत मंगलवार को यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा हो रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में अपनी बात रख रहे हैं और उसी वक्त उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर आपस में किसी चीज़ पर बात कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग इस पर खूब मीम शेयर कर रहे हैं।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule https://t.co/X69vWB7j3u— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
थरूर ने इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि सदन में वह अगली वक्ता थीं।
here is the video of the viral #Shashitharoor picture pic.twitter.com/3gqCKVn1I3
— Snegha (@Sneghasimple) April 7, 2022
वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो। मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था।’ बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं। उन्होंने लिखा, ”कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…।”