भारत में मिला कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई से संक्रमित मरीज
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE का पहला केस महाराष्ट्र में मिलने की खबर सामने आई है। हालांकि, इस खबर के कुछ देर बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के इस नए वैरिएंट XE से संक्रमित मरीज होने कि पुष्टी को केंद्र सरकार ने मना कर दिया है। फिर भी इस मामले की पुष्टि के लिए एक और राउंड की जांच होगी, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की संभावना है।
नए XE वैरिएंट से संक्रमित संदिग्ध मरीज 50 वर्षीय महिला है। जो कॉस्ट्यूम डिजाइनर है और 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका से यह महिला देश लौटी थी। मुंबई पहुंचने पर हुई जांच में वह कोरोना निगेटिव पाई गई। 02 मार्च को हुई रूटीन टेस्टिंग में उस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे मुंबई के बांद्रा में क्वारैंटाइन किया गया था। हालांकि, अगले दिन उसका सैंपल निगेटिव आया था।
उधर, बीएमसी ने बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट का पहला मामला आने की बात कही, अब महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है। कि एक्सई वेरिएंट के संदिग्ध मरीज की हालत ठीक है और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना से निगेटिव पाए गए हैं।
यह कोरोना वायरस का एक्सई वेरिएंट (XE Variant) भारत समेत दुनियाभर के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि शुरुआती स्टडी में पता चला है कि यह अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और 10 गुना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता सकता है।