देश में हुई सियासी उठक पटक को लेकर आज इमरान खान आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की कि वे शुक्रवार शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। खान ने कहा कि शुक्रवार को उनकी पार्टी पीटीआइ संसदीय समिति की एक बैठक बुलाएगी और वे आखिरी समय तक पाकिस्तान के लिए लड़ना जारी रखेंगे। हैं। शीर्ष अदालत ने इमरान खान को तगड़ा झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए कहा है।
खान ने कहा कि अपने देश के लिए मेरा संदेश है, शुक्रवार शाम मैं राष्ट्र को संबोधित करूंगा। मैंने शुक्रवार को कैबिनेट और पार्टी की बैठक बुलाई है। कि मैं आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। क्रिकेटर से नेता बने 69 वर्षीय इमरान ने यह दावा एक ट्वीट में किया। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इससे पहले दिन में सरकार की कानूनी टीम के साथ बैठक के दौरान इमरान ने कहा था कि वे शीर्ष अदालत द्वारा किए जाने वाले किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
उधर पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों ने भी शीर्ष अदालत के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है। लेकिन सरकार के प्रतिनिधि इस आदेश से खुश नहीं हैं और इस फैसले को गलत बता रहे हैं। नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का जो फैसला दिया था, उसे रद्द कर दिया गया है। संसद बहाल कर दी गई है।
ऐसे में इमरान के पास दो ही विकल्प बचते हैं। एक, अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें, दूसरा उससे पहले इस्तीफा दे दें। शाहबाज शरीफ ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और प्रधानमंत्री इमरान खान पर ‘गंभीर देशद्रोह’ का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पर पाकिस्तानी संविधान के ‘अनुच्छेद 6’ के तहत कार्रवाई बनती है।