NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में शुरू अविशवास प्रस्ताव को लेकर शुरू हुई वोटिंग

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान जारी है। गुरुवार को अदालत ने सुनाए अपने फैसले में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद डिप्टी स्पीकर के आदेश को भी रद कर दिया था। इस दौरान, विपक्ष नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। वेटिंग आज सुबह 11 बजे से जारी है।
करीब 10 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहने और वर्ल्ड कप जीत के हीरो इमरान खान आज राजनीति के कप्तान बने रहेंगे या नहीं, इस पर फैसला आज हो आएगा और पाकिस्तान कि नेशनल असेंबली में आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होगा।

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि वो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे। पार्टी का कहा है कि वो चाहती है कि बाहरी ताकत को लेकर लगाए गए उनके आरोपों पर असेंबली में बहस हो। एआरवाई न्‍यूज से बात करते हुए फवाद चौधरी ने यहां तक कहा है कि यदि असेंबली में वोटिंग होनी ही है तो आज न हो। फवाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस सत्र में वोटिंग करवाने का आदेश दिया है, लेकिन यह नहीं कहा है कि कि वोटिंग आज ही होनी चाहिए।

ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली वोटिंग में पीएम इमरान खान की हार हो सकती है। 3 अप्रेल को जब नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर के फैसले के बाद हंगामा हुआ था, तब विपक्ष ने अपना स्‍पीकर बिठाकर अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग करवाई थी। इस वोटिंग में विपक्ष के 172 वोट पड़े थे, जबकि दो सांसद गैर मौजूद रहे थे। अब देखना होगा कि आज वोटिंग के दौरान विपक्ष कितने नंबर नेशनल असेंबली में अपने पक्ष में दिखा पाता है।