हैदराबाद की चेन्नई पर धमाकेदार जीत, 8 विकेट से जीत मैच
आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबद की टीम ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। यह तीन मैचों में हैदराबाद की पहली जीत है।
यह इस सीजन में चार बार की चैंपियन सीएसके की लगातार चौथी हार है। वहीं, हैदराबाद ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बना सकी। मोईन अली ने टीम के लिए सर्वाधिक 48 रन बनाए।
SRH cruise home in the 18th over for their first win of the season!
Fourth straight defeat for CSK #CSKvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/H5KDT3fiwX
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 9, 2022
जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक सिर्फ 50 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली। वही राहुल त्रिपाठी सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई की टीम नीचे घिसक कर नौवें नंबर पर है। अभिषेक शर्मा को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।