NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार, RCB ने 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 में शनिवार शाम को पुणे में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार जीत हुई है। बेंगलुरु की टीम ने पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 9 बॉल रहते 7 विकेट से हरा दिया। 152 रनों की पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुवात से ही मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई राखी। अंत में टीम के फिनिशर्स दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए मैच को फिनिश किया और टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी हार है। मुंबई के अलावा सिर्फ चेन्नई ही एकलौती ऐसी टीम है, जिसने लगातार अपने शुरुआती चार मैच हार चुकी है। स्टार्स खिलाड़ियों से भरी टीम मुंबई इंडियंस अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत तलाश रही है।

मुंबई इंडियंस को दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने सधी हुई शुरुवात दिलवाई। रोहित शर्मा ने हिट मैन अंदाज़ में पारी को शुरू किया, मगर एक बार फिर वह टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। 26 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हुए मगर उसके आउट होते ही मुंबई की हालत खराब होती चली गई। मुंबई ने सिर्फ 11 बॉल के अंदर अपने अगले चार एहम बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए। 50 पर मुंबई का पहला विकेट गिरा और 62 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी। मगर एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ने टीम को बचाया, उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बरसाकर टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।

बेंगलुरु की टीम को ठोस शुरुवात मिली फाफ और अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुवात दी और पहले विकेट के लिए 50 रनो की साझेदारी की। फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद अनुज रावत का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान में आए, जिन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाये। बेंगलुरु के लिए अनुज रावत सबसे खास पारी खेली, उन्होंने 47 बॉल पर 66 रन बनाये। वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 36 बॉल में 48 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी। अनुज रावत को उनके पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।