राहुल गांधी की टिप्पणी दर्शा रही दलितों के प्रति हीन भावना : मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को की टिप्पणी के जवाब में मायावती ने उनको हीन भवाना से ग्रसित इंसान बताया है।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा की गई टिप्पणी दलितों और बसपा के प्रति उनकी हीन भावना और द्वेष को दर्शाती है। कांग्रेस के लोग तो कभी भी दलित या फिर बसपा को आगे बढ़ता ही नहीं देखना चाहते हैं।

ये बात पूरी तरह गलत है। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी में दलितों और मायावती के प्रति जातिवादी उपेक्षा साफ झलकती है। राजीव गांधी ने भी बीएसपी को बदनाम और कमजोर करने के लिए कांशीराम को सीआईए का एजेंट बता दिया था।

उन्होंने कहा कि जहां पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस तथा बसपा के बीच गठबंधन पर चर्चा की बात है तो राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। मायावती ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कल सार्वजनिक तौर पर ये कहना कि कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन करने और मुख्यमंत्री बनाने के ऑफर पर मैंने कोई जवाब नहीं दिया।