NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव कि वोटिंग जारी, बीजेपी को मिल रही बढ़त; सपा का सूपड़ा साफ

आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से जारी है। आपकों बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, मेरठ व सहारनपुर जिले में प्रदेश चुनाव आयोग ने 36 सीटों में से 27 सीटों पर मतदान कराया था।

वहीं बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा-एटा-मैनपुरी में सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बसपा व कांग्रेस ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है।

रायबरेली सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को जीत मिल चुकी हैं। उधर देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. कफील खान हार गए हैं।

वाराणसी-चंदौली-भदोही सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है। यहां में बीजेपी को बड़े अंतर से हार दर्ज हुई है और यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर है। इस सीट पर जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैं। यह सीट बीजेपी का गढ़ और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।

मुरादाबाद-बिजनौर विधान परिषद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सतपाल सैनी ने जीत गए हैं। मुजफ्फरनगर सहारनपुर प्राधिकारी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा विजय घोषित हुई है

कानपुर-फतेहपुर सीट पर भी कमल खिलता हुआ दिखाई दिया है। यहां भाजपा के अविनाश सिंह को 4600 से अधिक वोट पड़े हैं, जबकि सपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह कल्लू यादव को मात्र 250 वोट मिले हैं। सीतापुर में भी कमल खिला है। यहां समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़। यहां भाजपा के पवन सिंह ने जीत हुई। फैज़ाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है।

कुल मिलाकर अब तक भाजपा के पाले में 36 में से 33 सीटें आ चुकी हैं जिनमें से 9 एमएलसी पहले ही निर्विरोध हैं। सपा का भी इस चुनाव में सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है। वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा है। आज़मगढ़, वाराणसी और प्रतापगढ़ सीट पर इन उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।