NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश के इन इलाकों को मिलने वाली है भारी गरमी से राहत! जानें कहां होगी बारिश

उत्तर भारत में इस वक़्त भीषण गरमी पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली सहित कई हिस्से हीट वेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में अब पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा और लोगों को भीषण गरमी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सो में बारिश के भी आसार हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और धूलभरी आंधी चलने के आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में अपना असर दिखाने लगा है। इससे हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में गरमी से राहत मिलेगी। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल के आसपास के हिस्सो में बूंदाबादी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में 12 और 13 अप्रैल को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी काफी तेज हवाएं चलने के आसार है। हालांकि यहां इन इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है।