अकबरुद्दीन ओवैसी को हेट स्पीच मामले में बड़ी राहत, दो केस में कोर्ट ने किया बरी
हेट स्पीच के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को कोर्ट द्वारा बड़ी राहत मिली है। एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद के नामपल्ली मेट्रोपोलिटन कोर्ट द्वारा दो हेट स्पीच मामले में बरी कर दिया है। हेट स्पीच के दोनों मामले निजामाबाद और निरमल जिले से जुड़े हुए थे।
कोर्ट ने कहा कि अभियोजक पर्याप्त सबूत देने में सक्षम नहीं रहे। अकबरुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने हिदायत दी है कि वह किसी भी प्रकार के विवादित बयान न दें। कोर्ट ने कहा कि अपनी भाषा पर देश कि अखंडता का ध्यान रखते हुए नियंत्रण करना जरूरी है। आपको बता दें कि यह मामला साल 2012 का था जब उन्होंने निरमल और निजामाबाद में भड़काऊ भाषण दिया था।
कोर्ट ने इन मामलों में मंगलवार को सुनवाई की थी मगर फैसले को सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं। उन पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ सार्वजनिक भाषण के दौरान उकसाऊ बातें कहने का आरोप था। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होते रहता है।