NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई इंडियंस को लगातार 5 मुकाबलों में मिली हार, पंजाब ने 12 रन से जीता मुकाबला

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस को इस सीजन लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में जाकर मुंबई को मैच हरा दिया। मुंबई को पंजाब ने 199 रनों का लक्ष्य दिया था, मगर मुंबई इस लक्ष्य को पार नहीं कर सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया।

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है, जबकि पंजाब किंग्स की यह तीसरी जीत है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई इंडियंस ने किसी भी आईपीएल सीजन में लगातार 5 मैच हरे हो। मुंबई इंडियंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनकी पारी भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी।

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को ज़बरदस्त शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े और अपनी टीम को ठोस शुरुवात दी। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाये। शिखर धवन ने भी टीम के लिए 70 रन जोड़े। इस बार लियाम लिविंगस्टोन नहीं चल सके और जसप्रीत बुमराह की शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए।

आखिरी में जितेश शर्मा (30 रन) ने टीम के लिए एक बार फिर तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में शाहरुख खान (15 रन) ने भी बड़े शॉट लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस की इस मैच में अच्छी शानदार नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले चौके-छक्के लगाए मगर 28 रन के स्कोर पर वह आउट हो गए। उनके तुरंत बाद ईशान किशन ने भी अपना विकेट गवा दिया। मुंबई ने सिर्फ 32 पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिया, मगर इसके बाद कमाल ही हो गया। 19-19 साल के दो युवा बल्लेबाज़ यानी डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच 41 बॉल में 84 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई इंडियंस की इस मैच में वापली करवा दी। डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ही ओवर में चार छक्के मारे और कुल 49 रनों करी पारी खेली। जबकि तिलक वर्मा 36 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 10 रन बनाकर रनआउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव ने भी आखिर में 43 रनों की तूफानी पारी खेली और ऐसा लग रहा था कि वह टीम को मैच जीता जायेंगे। मगर सूर्या का विकेट गिरते ही मुंबई के लिए सबकुछ बदल गया और पंजाब 12 रन से जीत गई।