NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बस थोडी देर में रणबीर और आलिया बंध जाएंगे शादी के बंधन में, वास्तु अपार्टमेंट में 4 बजे तक फेरे पूरे होने कि है उम्मीद,

आज यानी 14 अप्रेल को रणबीर और आलिया (रणबेलिया) शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों 4 बजे से पहले पंजाबी रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेकर दोनो पति पत्नी बन जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी तरह रस्में पूरी हो चुकी हैं और सभी प्रकार शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर की बारात वास्तु अपार्टमेंट से निकलकर वास्तु में ही जाएगी। वह इसलिए क्योंकी उसी अपार्टमेंट में आलिया और रणबीर दोनों के ही घर हैं। अपनी शादी की सिक्रेसी बनाए रखने के लिए उनके परिवारों ने सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक वेडिंग वेन्यू और शादी की सुरक्षा को लेकर करीब 200 बाउंसर तैनात हैं। आज शाम 7 बजे वैडिंग कपल मीडिया के सामने सामने आएंगे।

शादी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में मेहमानों में आ चुके हैं। आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन हल्दी सेरेमनी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंच चुकी हैं साथ ही रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा हल्दी सेरेमनी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में आ गई हैं।
दोनों परिवारों से कुल 40 से 50 लोग शादी में शिरकत कर रहे हैं। 16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।