NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Alia-Ranbir Wedding: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी आलिया-रणबीर की शादी? जाने क्या है पूरी सच्चाई

रणबीर-आलिया की जोड़ी पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रहने के बाद आज दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। फैंस दूल्हा और दुल्हन की सिर्फ एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं। शादी की खबरों के बीच दोनों एक बार भी नजर नहीं आए हैं मगर ये भी खबरें हैं कि दोनों शादी के बाद बतौर पति-पत्नी मीडिया से बात कर सकते हैं। इन सभी खबरों के बीच एक और लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है।

इस शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ बेहद करीबी लोगो ही शामिल होंगे। लगभग शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं मगर दूल्हा और दुल्हन की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है। ऐसे में कई तरह के अटकलें लगाई जा रही हैं।

क्या रणबीर-आलिया की शादी की होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

वहीं, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक ओटीटी कंपनी ने रणबीर और आलिया को शादी की तस्वीरों के लिए बड़ा ऑफर दिया है, जिसकी वजह से गोपनीयता बनाई जा रही है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उस ओटीटी कंपनी से रणबीर-आलिया की 90-110 करोड़ रुपये में डील हुई है। हांलाकि यह खबरे सही है या फिर सिर्फ अफवाह, इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा। गौरतलब है कि विक्की-कैटरीना की शादी के वक्त भी यह खबरें थीं कि अमेजन प्राइम के साथ दोनों ने ऐसी ही कुछ डील की थी मगर यह बात अफवाह निकली थी।