NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिंदू सेना ने जेएनयू के मैन गेट और आसपास लगाए भगवा झंड़े और पोस्टर

शुक्रवार सुबह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर हिंदू सेना ने कई भगवा झंड़े और भगवा जेएनयू नाम के पोस्टर लगाए। ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड, मैन गेट और उसके आसपास लगाए गए। इन्हें हिंदू सेना ने लगाया था। इस मामले के को लेकर पुलिस हरकत में आई और सभी भगवा झंडों को विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास से उतार लिया गया है।

अब हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने इस मामले पर कहा कि JNU में भगवा का अपमान विरोधियों द्वारा किया जाता रहा है। ये लोग सुधर जाए और भगवा के अपना करने की कोशिश न करे। हम आपका सम्मान करते हैं। प्रत्येक धर्म और विचार का सम्मान करते हैं। जिस तरह से भगवा रंग का अपमान किया जा रहा है। उसे हिंदू सेना सहन नहीं करेगी.

आपको बता दें कि पिछले दिनों जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच नॉनवेज खाने को लेकर हिंसा हुई थी। जिसमें कई छात्र घायल हुए थे और इस मामले लेकर हुए मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि आज जेएनयू में एक और मामला सामने आया।

बीते दिनों जेएनयू में हुए मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वसंतकुंज(नार्थ) पुलिस ने जेएनूय मारपीट मामले में गुरुवार को 11 छात्रों से पूछताछ की। इनमें से आठ छात्र वामपंथी संगठनों के थे,जबकि तीन छात्र एबीवीपी के बताए गए हैं। इन छात्रों ने पूछताछ में एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।

दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रही वीडियो की ओरिजनल कॉपी मांगी है। दिल्ली पुलिस जेएनयू प्रशासन को कावेरी हॉस्टल के स्टाफ से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पत्र लिखने जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार करीब 30 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनके बयान जल्दी दर्ज किए जाएंगे। अभी पुलिस पीड़ितों के बयान दर्ज कर रही है।