NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हनुमान जंयती को देखते हुए भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइज़री

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के देखते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है और किसी प्रकार की हिंसा से बचने के लिए भोपाल पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कुछ शर्तों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जुलूस निकालने के लिए इन शर्तों को मानना जरूरी होगा।

पुलिस के द्वारा एडवाईज़री में जिन शर्तों को बताया गया है, वह शर्तें हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
1. हनुमान जन्मोत्सव के दिन जुलूस में बजने वाले गानों की लिस्ट पुलिस को पहले देनी होगी।

2. जुलूस में किसी तरह के आपत्तिजनक और खासकर के भड़काऊ नारों पर रोक लगाई है।

3. जुलूस में शामिल श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे।

4. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे।

5. इसके साथ ही किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ व आपत्तिजनक नारे, बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कि बात करी है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होने मध्यप्रदेश के लोगों से आपसी सद्भाव बनाने की अपील की है और कहा कि आपको सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंता कि बात नहीं है, लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं।