NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP: शिवपाल यादव ने की समान नागरिक संहिता लागू करने की पैरवी

बीजेपी से नजदीकियों की खबरों के बीच शिवपाल यादव ने समान नागरिक संहिता लागू करने की पैरवी की है।

शिवपाल ने बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) द्वारा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर ‘राष्ट्रीयता व समाजवाद’ विषय पर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान समान नागरिक संहिता की खुलकर वकालत की।

उन्होंने कहा कि अब समान नागरिक संहिता लागू करने का सही वक्त आ गया है। बाबा साहब ने संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत की थी जिसे लोहिया ने 1967 के आम चुनाव में जन-मुद्दा बनाया था। सबकी मनोभावनाओं के अनुरूप समान नागरिक संहिता का मसौदा बनवा कर लागू करने का सही समय आ चुका है।

उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड से समत्व को बल मिलेगा। इसको लेकर जो भ्रांतियां फैलाई गई हैं, उसे दूर किया जाएगा। प्रसपा ऐसी समान नागरिक संहिता लागू कराना चाहती है, जिसका मसौदा सर्वसम्मति से तैयार किया गया हो और जिसमें सबकी आस्थाओं का समुचित सम्मान हो।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच दरारें पैदा हो गई हैं। इसी वजह से उन्होंने सपा से दूरियां बना रहे हैं।